वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा (गणित) का परिणाम जारी, 772 वरिष्ठ शिक्षक मिलेंगे

प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जल्द ही गणित विषय के 772 वरिष्ठ शिक्षक मिल सकेंगे। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 701 और टीएसपी क्षेत्र के 71 वरिष्ठ शिक्षक शामिल हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इन पदों के लिए हुई परीक्षा के बाद काउंसलिंग का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थी मुख्य सूची और आरक्षित सूची का अवलोकन आयोग की वेबसाइटwww.rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे।



आयोग सचिव के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक-गणित (माध्यमिक शिक्षा विभाग)(टी.एस.पी. एवं नाॅन टी.एस.पी.) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की विचारित सूची (पात्रता जांच के लिए) 30 जुलाई 2019 को जारी की गई थी।  इस विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच टी.एस.पी. क्षेत्र के लिए 18 नवंबर 2019 तथा नाॅन टी.एस.पी. क्षेत्र के लिए 20 नवंबर 2019 एवं 21 नवंबर 2019 को काउन्सलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच/काउन्सलिंग उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों में से कुल 772 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के वरीयता क्रमांक इनके रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में लिखे गए हैं।



392 आरक्षित सूची में शामिल
इधर, टीएसपी के 33 और नॉन टीएसपी के 359 अभ्यर्थियों को आरक्षित सूची में शामिल किया गया है। इन सभी के रोल नंबर और कट आफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। गणित विषय सहित अब तक चार विषयों के परिणाम हो चुके हैं। इनमें पिछले दिनों सिंधी, पंजाबी व उर्दू  विषयों के परिणाम जारी हुए थे।


Image result for result