नागा साधु काे देखकर विदेशी पर्यटक ने भी कपड़े उतारे, मिट्टी का लेप कर सड़कों पर घूमा

कस्बे में एक नागा साधु को देखकर पुष्कर घूमने आए आयरलैंड के पर्यटक ने कपड़े उतार लिए। उसने शरीर पर राख की जगह बालू मिट्टी का लेप कर निर्वस्त्र हो गया। इतना ही नहीं वह नग्न अवस्था में सड़कों पर घूमता रहा। पर्यटक को निर्वस्त्र घूमते देख लोग सकते में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे काबू में किया और कपड़े पहनाए।


प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पर्यटक के किसी प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन की संभावना से इनकार किया है। बुधवार रात करीब 8 बजे आयरलैंड निवासी एडम नामक पर्यटक नजदीकी ग्राम गनाहेड़ा से निर्वस्त्र अवस्था में पुष्कर की ओर आ रहा था। उसके पूरे शरीर पर बालू मिट्टी लगी थी। लोगों के आपत्ति करने पर वह भड़क गया और उलझ गया। वह सड़क पर आगे-आगे चलता रहा, भीड़ उसके पीछे चलती रही। सूचना मिलते ही पुलिस ने सांड बाबा मंदिर के पास पहुंच कर पर्यटक को दबोचा।


एक बार तो विदेशी पुलिस से भी उलझने लगा लेकिन पुलिस ने उसे हिदायत देकर काबू में किया और कपड़े मंगवा कर उसे जबरन पहनाए। पुलिस ने पूछताछ की तथा उसे होटल पहुंचाया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पर्यटक छोटी बस्ती स्थित एक होटल में ठहरा था। जहां से वह दोपहर करीब 2 बजे यह कहते हुए चेक आउट हुआ कि वह विपश्यना के लिए आलू बाबा आश्रम जा रहा है। इस बीच बड़ी बस्ती के पास एक नागा साधु मिला। नागा साधु को देखकर उसने कपड़े उतार दिए।


Image result for videsi paryatak pushkar